हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत-उपवास रखते हैं. साथ ही विधि-विधान से उनका पूजन भी करते हैं. भगवान विष्णु के साथ ही गुरु बृहस्पति का भी पूजन किया जाता है. कहते हैं कि यदि कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति खराब है तो गुरुवार के दिन पूजन अवश्य करना चाहिए. यदि आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का पूजन करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय भी अपनाएं. जो कि जरूर फलदायी साबित होंगे.
गुरुवार के उपायगुरुवार के दिन सबसे जरूरी है कि सुबह नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें क्यों कि इसे गुरु के सभी प्रकार के दोष समाप्त होते हैं. नहाते समय आपको ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का लगातार जाप करते रहना है. कहा जाता है कि इससे जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
यदि पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो 108 बार ‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’ मंत्र का जाप करें. गुरुवार के दिन धार्मिक पुस्तकों का दान करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है और ऐसा करने से बृहस्पति देव की कृपा बनी रहती है.
गुरुवार के दिन केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाकर पूजा की जाती है. संभव हो तो केले के पेड़ के पास बैठकर ही बृहस्पति देव की कथा पढ़नी चाहिए.
इस दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए पीले वस्त्र पहनना शुभ होता है. साथ ही पूजा की थाली में चंदन, पीले फूल और चने की दाल व गुड़ का प्रसाद होना चाहिए.
कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन अपनी कलाई और गर्दन पर हल्दी का छोटा सा तिलक अवश्य लगाएं. इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment