रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला मुख्यालय से लगी बड़ी खैरी ग्राम पंचायत में पीने के पानी के लिए सड़क पर आज सुबह से ग्रामीण और ग्राम पंचायत के महिला पुरुष पानी भरने वाले वर्तन लेकर बीच सड़क में बैठ गये है और जाम लगाते हुए और जल्द पानी की व्यवस्था की माग कर रहे साथ मौके में कलेक्टर को आने के लिए कह रहे है। वही इनके द्वारा अपनी समस्या को लेकर दोबारा से उतरे ग्रामीण...
No comments:
Post a Comment