भारत में तुलसी बेहद पवित्र मानी जाती है। आयुर्वेद में इसे सेहत का खजाना कहा जाता है। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। ये इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है। वहीं मौसम बदलने पर इसके हरे पत्ते सूख जाते हैं और सूखकर गिरने लगते हैं। कुछ लोग इन सूखे पत्ते को फेंक देते हैं। सोचते हैं कि इन पत्तों का असर खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसी गलती कभी ना करें। तुलसी के पत्ते भले ही सूख जाएं लेकिन ये फिर भी बेहद फायदेमंद होते हैं।
तुलसी के सूखे पत्ते को जमा कर लें इसे पीस लें फिर इसे कंटेनर में भर लें। इसके बाद आप इस पाउडर का इस्तेमाल स्किन प्रोडक्ट या फिर किसी भी खाने में भी कर सकते हैं।
इन सूखे पत्तों को आप किसी भी सलाद में डाल सकते हैं। और आप इसे पिज्जा और सीजनिंग फूड्स में भी डाल करते हैं।
आप खाद के पत्तों को खाद के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसे किसी भी मिट्टी पर छिड़क सकते हैं। ये पौधे को ग्रोथ देने का काम करती है।
No comments:
Post a Comment