मंडला 6 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ’निरक्षरता से आजादी अभियान’ के अंतर्गत ग्राम खलोड़ी
स्कूल में निरक्षर से साक्षर हुए बुजुर्गाे एवं अन्य व्यक्तियों से मुलाकात की। इस
दौरान साक्षर हुए व्यक्तियों एवं बुजुर्गों ने अपना नाम एवं गिनती लिखकर कलेक्टर
को दिखाया। कलेक्टर ने अक्षर मित्रों से बातचीत करते हुए उनके द्वारा अक्षरज्ञान सिखाने
किए जा रहे पुनीत कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य निरक्षर
लोगों को भी चिन्हित करें तथा उन्हें भी अक्षरज्ञान देना जारी रखें।
No comments:
Post a Comment