पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने पर आरती सोंधिया हुई सम्मानित.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, January 30, 2023

पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने पर आरती सोंधिया हुई सम्मानित..




दैनिक रेवांचल टाइम्स :-  पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला खेल प्रशिक्षक खेल युवा कल्याण विभाग आरती सोंधिया को पुलिस विभाग द्वारा संचालित जिले में प्रत्येक कार्यक्रमों मैं लगातार इनके द्वारा गतिविधियों में विशेष सहयोग प्रदान कर एवं खेल गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार पुलिस विभाग द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रमों में इनके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान देखा सहयोग प्रदान किया गया है एवं कार्यक्रम को सफल बनाया गया है  जिसके उपलक्ष पर 26 जनवरी 20 23 को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह  द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है इन्होंन खेल गतिविधियों के साथ-साथ खिलाड़ियों को इनके द्वारा निरंतर प्रशिक्षण नशा मुक्ति अभियान स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ अभियान हेलमेट अभियान मैराथन रेस साइकिल रैली पुलिस दस्ता भर्ती पुलिस विभाग द्वारा वर्षभर विभागीय संचालित कार्यक्रमों में विशेष सहयोग प्रदान करने पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पुलिस विभाग द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई प्रेषित की है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम अनुविभागीय अधिकारी बलवीर से रमन सांख्यिकी विभाग अधिकारी जन अभियान अधिकारी नेहरू व केंद्र अधिकारी आरपी कछवाहा खेल और युवा कल्याण अधिकारी चेतराम अहिरवार सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी

No comments:

Post a Comment