दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां दिनांक 17 जनवरी 2023 को रात करीब 8:00 बजे बुद्धू बाई पति श्री हरी लाल कुलस्ते उम्र 52 वर्ष निवासी केवलारी द्वारा अपने परिजनों के साथ चौकी अंजनिया थाना बमहनी आकर रिपोर्ट किया था कि उसकी लड़की रेखा बाई उम्र करीब 33 साल की शादी ग्राम मोटो टोला थाना महाराजपुर के दिलीप धुर्वे के साथ वर्ष 2009 में की थी, शादी के 2 साल बाद लड़की मोटोरोला से अपने मायके में आकर रह रही थी, साथ में दामाद दिलीप रहने लगा था दोनों पारिवारिक बातों को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़ा करते रहते थे, दिनांक 17 जनवरी के सुबह करीब 10:00 बजे दोनों पति-पत्नी घर से लकड़ी लेने जाने का कहकर चिकनया नाला तरफ गए थे जब रात तक लड़की वापस घर नहीं आई रिपोर्ट पर से गुम इंसान 5/2023 कायम किया जाकर गुमशुदा की तलाश पुलिस बल एवं परिजनों द्वारा की गई। तलाशी के दौरान यह सूचना प्राप्त हुई की गुमशुदा रेखा बाई के पति ने कुछ लोगों को यह बताया है कि रेखा को जान से मारकर चिकनया नाला में फेंक दिया है। तलाशी के दौरान गुमशुदा रेखा बाई की लाश चिकनया नाला में पड़ी थी जिसके गले में चोट के निशान थे, घटनास्थल को सुरक्षित किया जाकर मौके पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 302 आईपीसी कायम किया जाकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री गजेंद्र सिंह कवर के द्वारा थाना प्रभारी बमहनी निरीक्षक श्री नीलेश दोहरे एवं चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को टीम गठित कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जशवंत सिंह राजपूत द्वारा एसडीओपी नैनपुर अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में आरोपी दिलीप धुर्वे पिता श्री गंगाराम उम्र 35 वर्ष निवासी मोटोटोला थाना महाराजपुर की क्षेत्र में घेराबंदी कर संभावित स्थानों पर तलाश करने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा जुर्म करना स्वीकार कर बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके में ही रहती थी लेने जाने पर साथ नहीं आती थी और उसे शक है कि उसकी पत्नी का किसी और पुरुष के साथ चक्कर चलता था इसलिए लकड़ी काटने का बहाने से नाला में ले जाकर उसके दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय कार्य
मामले के खुलासा एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी, उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, एएसआई अशोक चौधरी, एएसआई राजेश सराठे, प्रआर उत्तम पटेल, प्रआर पंचेश्वर, प्रआर अवधेश तिवारी, आर उत्तम गोठरिया, आर सुनील ठाकुर, आर इसरार खान, आर राम प्रसाद नेताम, आर विनोद पटेल, आर भूपेंद्र धुर्वे, मआर रीतू मरावी, होमगार्ड टेकचंद जंघेला शामिल रहें ।
No comments:
Post a Comment