बच्चों ने की प्रकृति की अनुभूति... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, January 30, 2023

बच्चों ने की प्रकृति की अनुभूति...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के परिक्षेत्र  बिछिया में इको पर्यटन विकास बोर्ड के  तत्वाधान में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन मंडल अधिकारी श्री पुनीत गोयल IFS एवं उप वन मं डल अधिकारी जी.एस.धुर्वे  के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी बिछिया अविनाश जैन द्वारा दिनाँक 30 जनवरी  2023  को सरही गेट(कान्हा नेशनल पार्क)  में स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर अनुभूति का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में  मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बिछिया से 60  सी.एम.उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी  स्कूल  से 60 कुल 120 छात्र/छात्राएं व शिक्षक/शिक्षिका सम्मिलित हुए।

अनुभूति कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्र/छात्राओं को स्वल्पाहार कराकर प्रकृति पथ पर वन भ्रमण कराते हुए वनों, वन्यप्राणियों,  वनोपज एवं वन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के संबंध में बताया गया I 


यहां प्रकृति पथ पर जंगल की  सैर कराते हुए परिक्षेत्र अधिकारी बिछिया द्वारा  विद्यार्थियों से प्रकृति, पर्यावरण से संबंधित रोचक पहेलियाँ एवं प्रश्नोत्तर पूछे, सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरुस्कार स्वरुप पेन देकर उनका उत्साहवर्धन किया I मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री बालसिंह ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को जंगल में दीमक और चींटी की बांबी अर्थात्‌ बमीठा, मधुमक्खियों के छत्ते और मकड़ियों के द्वारा जाल निर्माण की प्रक्रिया के बारे में एवं विभिन्न  वृक्ष प्रजातियों के उपयोग और औषधीय गुणों के बारे मे बताया  गया I बच्चों ने वृक्षों को गले लगाकर उन्हें अपना मित्र बनाया, बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनकी सुरक्षा करने हेतु प्रेरित किया गया I 

इसके बाद परिक्षेत्र अधिकारी सरही एस. आर.राजुलकर द्वारा कान्हा नेशनल पार्क के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई I इसके बाद पत्तों से बने हुए प्राकृतिक दोना पत्तल में सभी को भोजन कराया गया, और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया I भोजन के साथ बच्चों ने वन धन विकास केंद्र उत्पाद स्थानीय खाद्य कोदो की खीर और पाचक आंवला केंडी का भी स्वाद लिया I इसके बाद बच्चों को सरही गेट स्थित म्यूजियम के माध्यम से  विभिन्न वृक्ष प्रजातियों/ वन्य जीवों की शारीरिक विशेषताओं, प्रवृतियों एवं व्यवहार, आवास, भोजन, शिकार के तरीकें आदि से अवगत कराया I 

तत्पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान की गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सरपंच एवम् समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं एवं सफल आयोजन में परिक्षेत्र बिछिया के समस्त स्टाफ की मह्त्वपूर्ण भूमिका रही I

No comments:

Post a Comment