संगठन को मजबूत बनाने एकजूट हुआ पनिका समाज, पनिका जाति के बैनर तले समाज की बैठक हुआ संपन्न... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, January 30, 2023

संगठन को मजबूत बनाने एकजूट हुआ पनिका समाज, पनिका जाति के बैनर तले समाज की बैठक हुआ संपन्न...


               

रेवांचल टाईम्स - डिंडोरी जिले के बजाग मुख्यालय स्थित कबीर भवन में विगत दिनों पनिका जाति संगठन की बैठक का आयोजन रखा गया । जिसमें मंडला डिंडोरी अनूपपुर  जबलपुर बालाघाट जिले से आए हुए समाज के पदअधिकारी गण शामिल हुए इस दौरान समस्त पनिका समाज की गतिविधिओ एवं 4 विभिन्न बिन्दुओ को लेकर बैठक सम्पन्न हुई आयोजित बैठक मे  दूरदराज से आए समाज के वरिष्ठ पदा धिकारिओ  का श्रीफल पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ लोगो ने अपने अपने विचार रखते हुए समाज को सशक्त बनाने के लिए  विकासखंड से लेकर विभिन्न जिलों मैं वर्किंग समिति के सदस्यों का गठन करने की योजना बनाई गई ताकि समाज  संगठन हर समय एकजुट होकर हर समस्या का निदान कर सके एवं अपने मौलिक अधिकारों के लिए शासन से मांग कर सके  उक्त बैठक में  राजकुमार मोगरे अमित पड़वार कृष्णा सुनील पनरिया हीरा बघेल गंभीर राजेश पनारे संध्या पड़वार कला दास गंगवाल शिव दास मोगरे नरेश कुलदीप सहित समस्त पनिका समाज उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment