रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की नारायणगंज जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया में पेसा एक्ट समिति गठित होने के वावजूद बाहरी नेतागिरी पर रोक नहीं लग पा रही है समिति के सदस्यों को किसी भी पंचायत स्तर के कार्यक्रम में तवज्जो पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा नहीं दी जा रही है नेताओं और कुछ चुनिंदा लोगों को आमंत्रित कर कार्यक्रम की खानापूर्ति पंचायत द्वारा की जा रही है परंतु प्रशासन बेखबर है!
मामला है नारायणगंज नगर की पंचायत पड़रिया का जहां मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 14जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जाना है इसी तारतम्य के अनुसार पड़रिया पंचायत में 19 जनवरी से कन्या हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया है परंतु पंचायत द्वारा कार्यक्रम की खानापूर्ति की जा रही है खेल के ग्राउंड में व्यवस्था नाम मात्र की की गई है ग्राउंड के अंदर पत्थर और गिट्टी बिखरी हुई है जिससे बच्चों को खेल खेलने में परेशानी हो रही है और की बच्चों को चोट भी पहुंच रही है!
कार्यक्रम की खानापूर्ति, व्यवस्था नाम मात्र की....
आनंद उत्सव कार्यक्रम में पंचायत द्वारा खानापूर्ति कर दिया वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है , कार्यक्रम के पूर्व ग्राउंड का ना ही समतलीकरण किया गया ना ही ग्राउंड के अंदर से पत्थर और गिट्टी हटवाई गई जिससे स्कूलों से कार्यक्रम में आये बच्चों को खेल खेलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
पेसा एक्ट समिति को कर दिया दरकिनार, अभी भी नेतागिरी हावी
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत स्तर पर पेसा एक्ट की समिति को बहुत से अधिकार प्रदान किए गए हैं परंतु पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा पेसा एक्ट की समिति के सदस्यों को पंचायत द्वारा किसी शासकीय व सार्वजनिक कार्यक्रम में पूछ परख नहीं कि जा रही है और समिति को दरकिनार कर पंचायत स्तर के कार्यक्रम में भी नेतागिरी हावी की जा रही है!
इनका कहना है....
मुझे जानकारी मिली है मैं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा कर के देखता हूं और जांच करवाता हूं!
अविनाश शर्मा
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नारायणगंज शिक्षा समिति अध्यक्ष
ग्राउंड में मैंने थोड़ी बहुत सफाई करवाई थी और व्यवस्था और साफ सफाई ग्राउंड की कन्या हाई को करवाना था!
हरदयाल मरावी
(सचिव, पडरिया पंचायत
No comments:
Post a Comment