दैनिक रेवांचल टाइम्स - भुआ बिछिया- प्रतिवर्ष की भाती परम पारागत अनुसार नगर भुआ बिछिया मे ३० जनवरी से १२ फरवरी २०२३ तक श्री गांधी मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे मडई उत्सब 3 जनवरी को रखा गया है यह देश का प्रथम मेला है जो पूज्य महात्मागांधी जी पुण्य शहादत तिथि रूप मे मनाया जाता है यह मेला पशु क्रय विक्रय के लिए विख्यात है मेला के मुख्य आकर्षड़ के रूप मौत कुआ /खेल तमाशा/सर्कस / झूला परीपुण्ड रहता है कार्यक्रम मे आये हुए समस्त अतिथियो का पुष्प भेट कर स्वागत किया गया
इनकी उपस्थिति रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों परिवारों में जोश सिंह ठाकुर / भरत भट्ट / शिवनंदन गोस्वामी/ विद्यासागर गोस्वामी/ दादू लाल जंघेला/ स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया एवं आए हुए का सम्मान किया गया समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया ध्वजारोहण के पश्चात छात्राओं के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान कर इस मेले के उद्घाटन के पश्चात सर्व धर्म सद्भावना के तहत हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के अनुयाई द्वारा अपने अपने धर्म का पाठ किया गया साथ ही शांति का संदेश दिया गया धर्मगुरुओं को सम्मानित किया गया है महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन मनहरण सोनी एवं विजय राजपूत के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया साथ ही इस मेले के उद्घाटन के मुख्य अतिथि सकुन उईक विशिष्ट अतिथि जोश सिंह ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत बिछिया अध्यक्षता, चित्रा धुर्वे नगर परिषद भुआ बिछिया उपाध्यक्ष रानू रणधीर सिंह राजपूत के द्वारा उद्घाटन में मेले की व्यवस्थाएं एवं बाहर से आए हुए व्यापारियों के बारे मे किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक नगर परिषद की कमेटी को अवगत कराने आग्रह किया किया गया एवं मेले में सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया उक्त कार्यक्रम में नारायणी साहू, त्रिवेणी तेकाम ,विकास गवले, हर्ष लता मुकेश श्रीवास , नरेंद्र उईके ,प्रदीप गोस्वामी, टेकराम राय ,विकास पांडे, अशोक राजपूत, झुना ठाकुर, भोला दास , राजाराम झरिया, संजय बाबू घाटोडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन समूह के द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई मंच का संचालन बलराम पुरी गोस्वामी के द्वारा किया कार्यक्रम में नागरिक एवं व्यापारी गण एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment