सीईओ द्वारा कार्रवाई हेतु प्रेषित भृष्टाचार की फाईल जि.पं. में खा रही धूल वित्तीय अनियमित्ता उजागर होने के बाद भी प्रषासन पर भारी भृष्टाचारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, January 31, 2023

सीईओ द्वारा कार्रवाई हेतु प्रेषित भृष्टाचार की फाईल जि.पं. में खा रही धूल वित्तीय अनियमित्ता उजागर होने के बाद भी प्रषासन पर भारी भृष्टाचारी




– जनपद सीईओ ने कार्यवाही हेतु जिला पंचायत की भेजी थी प्रतिवेदन


– जनपद पंचायत मेहंदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत भुरका का मामला


दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडौरी। जल संग्रहण हेतु एक ग्राम पंचायत में दर्जन भर से अधिक महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चैकडेम एवं स्टाॅप डेम स्वीकृत कर निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की मंषा है कि चैकडेम एवं स्टाॅप डेमों में वर्षा की पानी एवं छोटी – छोटी नालों से बहकर आ रही पानी को संग्रहित किया जा सके। जिससे स्थानीय किसानों की खेतों में सिचाईं व भूमिगत जल संवर्धन हो सके, किंतु पंचायत एवं तकनीकी अमले के द्वारा निर्माण कार्यों में मनमानी करते हुए स्वयं को आर्थिक लाभ एवं षासन को आर्थिक क्षति पहुॅचाई जा रही है। तकनीकी अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्यों का प्राक्कलन समेत गुणवत्ता की समय पर निरीक्षण नही करने के कारण निर्माण ऐजेंसी द्वारा मनमानी तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। मामला जनपद पंचायत मेहंदवानी के ग्राम पंचायत भुरका का है,जहां पर सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक एवं उपयंत्री की मिलीभगत से कराए गए चैकडेम निर्माण कार्य की अनियमित्ता उजागर हुई है। 25 अगस्त 2022 को जिम्मेदारों की मिलीभगत से भृष्टाचार की भंेट चढ़ी लाखों की चैकडेम षीर्षक नाम से रेवांचल टाइम्स ने समाचार पत्र  में प्रमुखता से प्रकाषित किया गया था। खबर प्रकाषित करने के बाद जनपद पंचायत मेहंदवानी सीईओ के द्वारा जाॅच कराई गई है,जिसमें ग्राम पंचायत में भुरका में जिम्मेदारों के द्वारा कराए गए चैकडेम निर्माण कार्यों में भृष्टाचार होना पाया गया है।


सीईओ ने जाॅच कर जिला पंचायत को भेजी प्रतिवेदन

मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहंदवानी चेतना पाटिल ने चैकडेम निर्माण कार्यों में गई अनियमित्ता की जाॅच कर 30 नवंबर 2022 को जिला पंचायत को प्रतिवेदन प्रेषित कर दी गई है। अब सवाल यह है कि जाॅच प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजे दो महीने से अधिक समय बीत गई, किंतु अभी तक सचिव एवं उपयंत्री के विरूध्द कार्यवाही क्यो नही की गई..? या फिर जिला प्रषासन के द्वारा अभयदान दिया जा रहा है,जबकि उच्चाधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्यों में भृष्टाचार करने वालों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए जाते है। या फिर यूं कहा जाए कि सुर्खियों में बने रहने के लिए कार्याें में गड़बड़ी पाये जाने पर किसी भी कीमत में नही छोड़ने की बात कह देते है। जाॅच प्रतिवेदन में उल्लेखित है कि ग्राम पंचायत भुरका के बंदरा बैगानाला, बगली के चैक डेम निर्माण पर डेम के किनारे साईड वाल का निर्माण नहीं किया गया है,इसके साथ ही चैक डेम निर्माण पर घटिया स्तर का किया गया है। उक्त मामले की जाॅच सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पंचायत मेहंदवानी के द्वारा किया गया है। सहायक यंत्री एच.एस.परस्ते जनपद पंचायत मेहंदवानी के द्वारा 21.10.22 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है.जिसके आधार पर निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 1211668 रू. पाई गई जिसके विरूद्ध कार्य पर कुल व्यय 1063132 रू. किया जाना पाया गया। जिसमें मजदूरी पर 221748 रू. एवं सामग्री पर 841384 रू. किया जाना पाया गया।


निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक है, चैक डेम के बायी तरफ की साईड वॉल नहीं बनाई गई है। चैक डेम की नीचे साईड की एप्रोन में 50 सेन्टीमीटर चैडाई में काक्रीट बह चुकी है। जिसके नीचे पत्थर दिखाई दे रहे हैं। कार्यालयीन अभिलेखों का अवलोकन किया गया, जिसमें यह पाया गया कि उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि 1242010  रू. है जिसमें से सामग्री हेतु 981425 रू. एवं मजदूरी पर 221748 रू. कुल राशि 1203173 रू. के देयक तत्कालीन सरपंच सुम्मत सिंह, प्रभारी सचिव अमरसिंह परस्ते एवं उपयंत्री मुकेश पटेल द्वारा प्रस्तुत किये गये ,जिसमें से मजदूरी राशि 221748 रू.एवं सामग्री पर 830525 रू.कुल राशि 1052273 रू. का भुगतान किया जा चुका है। ग्राम पंचायत भुरका में 22.11.22 को भ्रमण के दौरान स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि डेम पर साईड वॉल नहीं बनाई गई है तथा जगह-जगह से पानी का रिसाव हो रहा है। पंचायत से कार्य की मूल्यांकन पुस्तिका ड्राईंग एवं प्राक्कलन की मांग की गई। प्रभारी सचिव अमरसिंह परस्ते द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।


इससे स्पष्ट होता है कि प्राक्कलन अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराये जाने के बावजूद स्वीकृत निर्माण कार्य की लगभग पूर्ण राशि भुगतान हेतु देयक तत्कालीन सरपंच सुम्मत सिंह प्रभारी सचिव अमरसिंह एवं उपयंत्री मुकेश पटेल द्वारा प्रस्तुत किये गये हैं। तत्कालीन सरपंच सुम्मतसिंह ,प्रभारी सचिव अमरसिंह परस्ते एवं उपयंत्री मुकेश पटेल के द्वारा प्राक्कलन अनुसार कार्य पूर्ण न होने के बावजूद राशि 1242010 रू. निर्माण कार्य में भुगतान किये जाने हेतु देयक प्रस्तुत करना अनुचित वित्तीय लाभ प्राप्त किया जाना प्रतीत होता है। जो कि गंभीर वित्तीय अनियमितता का द्योतक है। अतिरिक्त राशि भुगतान करावाये जाने के प्रयास में वित्तीय अनियमितता मानते हुए अमरसिंह परस्ते प्रभारी सचिव एवं उपयंत्री मुकेश पटेल की संविदा समाप्ति की कार्यवाही हेतु जिला पंचायत को प्रेषित की गई है।


इनका कहना है,,


भुरका पंचायत में निर्माण कार्य में अनियमित्ता की जानकारी है,कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर दी है।


कलेक्टर,विकास मिश्रा

No comments:

Post a Comment