विकास यात्राओं के लिए ब्लॉक तथा पंचायत स्तर पर करें समितियों का गठन - हर्षिका सिंह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, January 28, 2023

विकास यात्राओं के लिए ब्लॉक तथा पंचायत स्तर पर करें समितियों का गठन - हर्षिका सिंह

 


विकास यात्रा की तैयारियों से संबंधित बैठक संपन्न

 

मण्डला 28 जनवरी 2023

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 5 से 25 फरवरी के बीच आयोजित हो रही विकास यात्राओं की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि 5 फरवरी संत रविदास जयंती से विकास यात्राएं प्रारंभ होंगी। सभी नगरपालिका अधिकारी तथा सीईओ जनपद विकास यात्राओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी सीईओ जनपद विकास यात्राओं के सफल संचालन के लिए ब्लॉक तथा ग्राम स्तर पर समितियों का गठन कर यात्राओं के सफल बनाएं।

 

सकवाह में जिला स्तरीय कार्यक्रम

 

                कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 5 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम सकवाह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम के लिए व्यवस्था बनाएं। इस दौरान समरसता भोज का भी आयोजन होगा। सकवाह में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिलेभर में विकास यात्राएं प्रारंभ होगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़े विभाग छूटे हितग्राहियों को चिह्नित करें। सभी विभाग सकवाह में अपने विभाग से संबंधित गतिविधियां सुनिश्चित करेंगे। विकास यात्राओं के दौरान विकास पताका एवं विकास रथ निकाले जाएंगे। विकास रथ के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम सहित सभी ज़रूरी व्यवस्था करें। विकास यात्रा का रूट निर्धारण करते हुए संबंधित अधिकारियों से समन्वय करें विकास यात्राओं के दौरान मंचीय सम्मेलन के लिए हितलाभ वितरण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दें तथा लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाएं।

 

ई-पंचायत एवं ई-लायब्रेरी का करें शुभारंभ

 

                कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विकास यात्रा के दौरान सभी 9 विकासखंडों में से 1-1 पंचायतों में ई-लायब्रेरी तथा ई-पंचायत का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस मैनेजर को निर्देशित किया ऐसी ई-पंचायतों को चिन्हित कर शुभारंभ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्हांेने कहा कि पंचायतों में ऑनलाईन कार्यक्रमों के माध्यम से देशभर की पंचायतों में होने वाले नवाचारों की जानकारी भी पंचायतों को दें, ताकि ग्रामवासी ग्राम विकास के प्रति प्रेरित हों। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को वार्डवार आयोजन करने के निर्देश दिए।

                कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विकास यात्राओं के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक रजिस्टर संधारित करें जिसमें स्थानीय स्तर की शिकायतें प्राप्त करें जिनका निराकरण 5 से 25 फरवरी के बीच करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पेसा एक्ट का प्रचार-प्रसार भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास यात्राओं की रूट के अनुसार उन क्षेत्रों की समस्याओं का आंकलन करते हुए समाधान रखें। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव में एक विकास उपवन क्षेत्र चिन्हित करें जहां पर यात्रा के दौरान वृक्षारोपण का कार्य किया जा सके। इसी प्रकार इस दौरान प्रत्येक गांव की ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक जानकारी का संधारण भी किया जाए।

No comments:

Post a Comment