दैनिक रेवांचल टाइम्स - चौरई तहसील मे जल जीवन मिशन को लेकर कलेक्टर शीतला पतले ने शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के बारे में बैठक मे माध्यम से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बैठक के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर तरीके से योजनाबद्ध क्रम में अच्छा एक्शन प्लान तैयार करने बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए जल जीवन मिशन की दिशा में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि भविष्य की जल जीवन मिशन योजनाएं कारगर बन सकें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन की विकासखंड चौरई के समस्त पंचायत सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ संयुक्त रूप से की गई जिसमें विकासखंड चौरई अंतर्गत समस्त स्वीकृत नल जल योजना की ग्रामवार समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन से संपूर्ण देश में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन के माध्यम से वर्ष 2024 तक समस्त घरों में पेयजल उपलब्ध कराना है अधूरे पड़े कामों को समय के अंतरल मे पूर्ण करें इस बात का विशेष ध्यान रखे,वर्तमान विकासखंड के अंतर्गत माचागोरा समूह योजना द्वारा 44 ग्राम एवं विभाग द्वारा 95 कार्य प्रारंभ किए जा चुके है।
जिला छिंदवाड़ा में उपलब्ध जल संसाधनों सहित जल संरक्षण की दिशा में आयोजित गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर चौरई एस डी ऍम, अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश सनौड़िया, तहसीलदार कुणाल राऊत, नायब तहसीलदार शशांक मरकाम,सीईओ सुश्री नीलिमा अहिरवार,सी ऍम ओ चौरई अभयराज सिंह,बी ई ओ आर के बघेल, बी ऍम ओ नितिन, जल संसाधन ईजीनियर सीता मरकाम सहित जनस्वास्थ्य विभाग के सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment