मंडला 14 जनवरी 2023
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना
का शहरी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। ओमप्रकाश कछवाहा ने भी इस योजना का
लाभ लेकर कोरोना संकट के दौरान आई आर्थिक तंगी को काफी हद तक दूर किया है।
ओमप्रकाश मंडला के भगत सिंह वार्ड के निवासी हैं। ओमप्रकाश
बताते हैं कि कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के पहले मैं जूस का व्यवसाय करता था
जिसमें मुझे रोज कमाओ-रोज खाओ की स्थिति रहती थी। लॉकडाउन लगने के कारण दुकान बंद
होने से मेरी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई और सारी जमा पूंजी परिवार के
भरण-पोषण में ही खर्च हो गई।
ओमप्रकाश कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद फिर से व्यवसाय चालू
करने हेतु नगरपालिका से एनयूएलएम स्वरोजगार योजना में कपड़ा व्यावसाय शुरू करने
हेतु आवेदन किया जिसमें मुझे 2 लाख रूपए की ऋण राशि
प्राप्त हुई। अब मैं कपड़ा का व्यवसाय कर रहा हूं जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में
काफी सुधार हुआ है और मुझे 10 से 15 हजार रूपए प्रतिमाह की आमदनी हो रही है। ओमप्रकाश का कहना है कि आजीविका मिशन
से मुझे और बहुत से परिवारों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का अवसर मिला है। वह
सभी को योजना में जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। ओमप्रकाश प्रधानमंत्री एवं
मुख्यमंत्री का हृदय से धन्यवाद भी करते हैं।
No comments:
Post a Comment