मंडला 24 जनवरी 2023
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से छोटे व्यापारियों को बड़ा लाभ
मिल रहा है। साथ ही छोटे विक्रेताओं को भी व्यापार बढ़ाने का अवसर मिल रहा। मण्डला
शहर की संगमघाट महाराजपुर निवासी प्रभा राय ने भी इस योजना का लाभ लिया है। प्रभा
कहती है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मुझे 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई
है। अन्य छोटे व्यवसायियों की तरह मेरा धंधा-पानी कोरोना महामारी के समय लगे
लॉकडाउन में बंद हो गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद जब धंधा फिर से शुरू करने के लिए
पैसों की आवश्यकता पड़ी, तब
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मेरे लिए बड़ी मददगार साबित हुई।
प्रभा बताती है कि मेरे पास आजीविका के लिए कोई साधन न था, जो भी जमा बचत थी वह भी खर्च हो
गई थी। लॉकडाउन खुलने के पश्चात जब मुझे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में
पता चला तो मैं नगरपालिका पहुंचकर योजना की जानकारी ली और ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन
किया। स्वनिधि योजना के माध्यम से सर्वप्रथम मुझे 10 हजार रुपये की राशि मिली। इसके बाद ऋण
चुकाकर 20 हजार तथा 50 हजार रुपए की सहायता राशि
मिली। मुझे कम समय में बिना किसी परेशानी के ऋण मिला जिससे मैं सही समय पर योजना
का लाभ ले सकी। अब मैं पहले की तरह पूजा-पाठ सामग्री का व्यवसाय करने लगी हूं। मैं
वर्तमान में इस व्यवसाय से 10 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह की कमाई कर रही हंू। प्रधानमंत्री
स्वनिधि योजना की मदद से धंधा बढ़ाने हेतु मिली मदद के लिए मैं प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद करना चाहती हंू।
No comments:
Post a Comment