मंडला 9 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह के
निर्देशानुसार सहकारिता विभाग के अंतर्गत जिले के 43 लैम्पस समितियों
में किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प आयोजित किये गये जिसमें 714 किसान क्रेडिट
कार्ड, समितियों द्वारा बनाया गये। सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग ने
कृषकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वयं का
केसीसी बनवाएं। इस हेतु विभाग द्वारा व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा
है। आगामी दिवसों में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार केसीसी कैम्प आयोजन स्थल पर
पात्र कृषक केसीसी बनवाकर समिति से खाद-बीज एवं ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment