6 फरवरी तक जमा होंगे मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के आवेदन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, January 29, 2023

6 फरवरी तक जमा होंगे मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के आवेदन

 


 

मंडला 29 जनवरी 2023

                60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों (महिलाओं के लिए 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं हैं, को तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 14 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक यात्रा कराई जा रही है। तीर्थ यात्रा के अंतर्गत 14 फरवरी को मण्डला जिले हेतु काशी (वाराणसी) की यात्रा कराई जाएगी। इस संबंध में संबंधित निकायों में 6 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं।

                यात्रा 14 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक कुल 4 दिवस की यात्रा होगी। तीर्थ यात्रियों के स्टेशन ले जाने एवं वापिस लाने के लिए प्रोटोकॉल द्वारा व्यवस्था की जाएगी। यात्री अपने साथ मौसम के अनुरूप व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री आदि साथ में रखेगें। साथ ही विशिष्ट सुविधाओं का लाभ प्राप्त करता है तो वह स्वयं वहन करेगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रीगण मॉस्क का उपयोग करेगें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। यात्रीगणों को अपने साथ आधार कार्ड, परिचय पत्र एवं कोविड वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र मूल में, छायाप्रति साथ में रखना आवश्यक होगा। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, मोबाईल नंबर तथा दो फोटो आवश्यक होगा।

No comments:

Post a Comment