दैनिक रेवंचल टाइम्स - जंगली सुअर का शिकार करने वाले 6 आरोपियों के 24.01.2023 को रात्रि लगभग 10ः00 बजे ग्राम घुरसीबेहरा से लगे आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 110 में वन परिक्षेत्र गढ़ी की टीम द्वारा 06 व्यक्तियों को वन्यप्राणी जंगली सुअर का मांस लगभग 09 कि.ग्रा. के साथ पकड़ा गया। आरोपी क्रमशः धरमसिह धुर्वे वल्द समुंदसिह, साकिन-घुरसीबेहर, आजूराम वल्द रायसिह , सुमारूसिह मेरावी वल्द बीरनसिह जाति बैगा, चैनसिह धुर्वे वल्द जोहरसिह जाति बैगा उम्र 30 वर्ष साकिन-घुरसीबेहरा, थाना गढी, तहसील बैहर, जिला बालाघाट (म0प्र0), समारू मेरावी वल्द कुवंरसिह जाति गोड उम्र 26 वर्ष साकिन-नयाटोला (कोयलीखापा) थाना गढी, तहसील बैहर, जिला बालाघाट (म0प्र0), चरनसिंह धुर्वे वल्द दशरथसिंह , साकिन-घुरसीबेहरा, मौके से पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि जंगली सुअर का अवैध शिकार मांस खाने एवं बेचने के उद्देश्य से किया गया। जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष पेश किया ,जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।इसमे गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी, राजकृष्ण मरावी परिक्षेत्र सहायक गढ़ी, हरीलाल धुर्वे वनरक्षक आमाटोला, सुशील कुमार अग्निहोत्री वनरक्षक खिरसाड़ी एवं विक्रमाचार्य पाण्डेय वनरक्षक गढ़ी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई।
Wednesday, January 25, 2023

Home
india
madhya ipeadesh
mandla
Top
जंगली सुअर के शिकार करने वाले 6 शिकारियों को टीम ने धरदबोचा ...
जंगली सुअर के शिकार करने वाले 6 शिकारियों को टीम ने धरदबोचा ...
Tags
# india
# madhya ipeadesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya ipeadesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment