मण्डला 31 जनवरी 2023
जिला योजना भवन में
आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। 57 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरावी, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। अपर
कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित
अधिकारियों को निर्देश दिए।
आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई
में ग्राम मांगा निवासी रतिराम झारिया ने धान के भुगतान के संबंध में, ग्राम बक्छेरादौना निवासी निशि कछवाहा ने स्थायी जाति प्रमाण प्रत्र के संबंध
में, ग्राम चलनी घुघरी निवासी ज्ञानवती परते ने दावा आपत्ति पेश
के संबंध में, ग्राम गायत्री नगर देवदरा निवासी सावित्री
बाई साहू ने पटटा प्रदाय करने के संबंध में, साथ ही जनसुनवाई
में अगल-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
No comments:
Post a Comment