धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन लोग भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए व्रत-उपवास करते हैं और ग्रहों को शांत कुछ विशेष उपाय भी अपनाएं जाते हैं. मान्यता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत होता है उस पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा बनी रहती है और कभी घर में धन की कमी नहीं होती. साथ ही हर कार्य में सफलता हासिल होती है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. यदि आपके जीवन में धन संबंधी कोई समस्या चल रही है तो आपको गुरुवार को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए.
गुरुवार के उपाय
पर्स में रखें कुबेर यंत्र
कोषाध्यक्ष कुबेर को स्थाई धन का देवता माना जाता है और कुबेर की कृपा से धन की कमी नहीं होती. यदि आप धन संबंधी समस्या क सामना कर रहे हैं तो अपने पर्स में तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र या श्री यंत्र अंकित करवाकर रखें. इसके अलावा कौड़ी, केसर या हल्दी का टुकड़ा भी रख सकते हैं.
केले के पेड़ का पूजन
मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन किया जाता है. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
गुरुवार का व्रत
यदि आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब चल रही है या विवाह में बाधा आ रही है तो बृहस्पति देव का व्रत करना चाहिए. लेकिन इसके लिए पहले किसी पंडित या ज्योतिष की सलाह जरूर लें. बृहस्पति देव का व्रत करने से कुंडली में गुरुग्रह मजबूत होता है.
केला खाना वर्जित
गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है और इसलिए इस दिन केला खना वर्जित होता है. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को केला नहीं खाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment