लोगों को आकर्षित कर रही 4 वर्षीय बालिका, परिजनों सहित नर्मदा जी की पैदल परिक्रमा कर रही है 4 वर्षीय रासेश्वरी पहुंची मंडला... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, January 30, 2023

लोगों को आकर्षित कर रही 4 वर्षीय बालिका, परिजनों सहित नर्मदा जी की पैदल परिक्रमा कर रही है 4 वर्षीय रासेश्वरी पहुंची मंडला...







दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला माँ नर्मदा की परिक्रमा करने एक 4 साल की बच्ची के साथ महाराष्ट्र के पुणे जिले की निवासी रासेश्वरी अपनी माता अर्चना जाधव, पिता रमेश जाधव, दादा गोर्डे, दादी शांता बाई, मोसी स्वरमाला एवं दो अन्य नायक काका व मोरपिस मामा के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही है। रासेश्वरी को परिक्रमा पर निकले लगभग चार माह हो चुके हैं, अभी वह मंडला जिले में नर्मदा जी के दक्षिण तट में परिक्रमा मार्ग में हैं। रासेश्वरी के माता पिता दोनों ही मराठी भाषा में पुराण का वाचन करते हैं। वही 4 वर्षीय रासेश्वरी दे रही है माँ नर्मदा जीवन धारा को स्वच्छ रखने का संदेश

           वही महाराष्ट्र के पुणे जिले से माँ रेवा की परिक्रमा निकले 4 वर्षीय रासेश्वरी जो कि पैदल परिक्रमा कर रही परिक्रमा के दौरान वह आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है जहाँ भी वह पहुँच रही है वही पर उनसे मिलने पहुँच रहे है वही उनसे मिलने आने वाले लोगों को भजन के माध्यम से माँ पतित पावनि नर्मदा को साफ स्वच्छ रखने का संदेश देती हैं। साथ ही रासेश्वरी की 'तोतली' बोली में दिए गए संदेश को सुनकर उससे मिलने वाली लोग मंत्रमुग्ध रह जाते है , और वह जगह जगह जिनसे भी मिल रही है वह केवल एक बात की जीवन दायनी पतित पावनि माँ रेवा नर्मदा जी को स्वच्छ रखने की बात कहती रहती हैं।

No comments:

Post a Comment