मंडला 23 जनवरी 2023
आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर
अंतर्गत अनुमोदित किए जा रहे लेन-देन एवं जनरेट किए जा रहे रिपोर्ट का प्रमाणीकरण
करने हेतु आईएफ़एमआईएस का एकीकरण ई-मुद्रा द्वारा प्रदायित ई-साईन सुविधा से किया
जा रहा है। ई-मुद्रा पर पंजीकृत समस्त डीडीओ के ई-साइन 23 जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है। आईएफएमआईएस में ई-साइन के उपयोग के
संबंध 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार को शाम 3 बजे से प्रशिक्षण का आयोजन जिला योजना भवन के सभागार में किया गया है। समस्त
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ संबन्धित अधिकारी, कर्मचारी को प्रशिक्षण में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment