मंडला 7 जनवरी 2023
जिला माटीकला अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के
माटी शिल्पियों,
कारीगरों की इकाईओं के पंजीयन के लिए 25 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड भोपाल के
द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटीकला शिल्प से संबंधित कारीगरों की पहचान स्थापित
करने के लिये उनके इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। जिले
में कार्यरत माटीशिल्पी, कारीगर, कुम्हारों से संबंधित स्व-सहायता समूह, इकाई, पंजीयन संस्था तथा व्यक्तिगत उद्यमियों से 25 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई हैं। जिला ग्रामोद्योग
अधिकारी ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज के पूर्ण होने पर पात्रता के अनुसार ही
शिल्पियों को पहचान पत्र भी दिये जायेंगे। पंजीयन प्राप्त माटीशिल्पियों एवं
कारीगरों को शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं जैसे- इनके द्वारा उत्पादित
सामग्री एवं विक्रय में आने वाली सुविधाओं के साथ-साथ उत्पादों के मांग के अनुरूप
नवीन विधाओं, आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करना एवं अन्य सुविधाओं
का लाभ दिलाया जा सकेगा।
जिले के इच्छुक माटीशिल्पी व कारीगर आवेदक, पंजीयन की पात्रता अनुसार निर्धारित प्रारूप में जिले के पदेन अधिकारी
म.प्र.माटीकला बोर्ड व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय जिला पंचायत मण्डला
में 25 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शपथ पत्र,
आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार समग्र आई.डी. की छायाप्रति, बैंक पासबुक
की छायाप्रति जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला माटीकला बोर्ड, ग्रामोद्योग विस्तार अधिकारी के मोबाईल नं. 8989723206 एवं एस.एल. वरकडे के मोबाईल नं. 9424361125 पर सम्पर्क
किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment