मंडला 18 जनवरी 2023
अनुविभागीय अधिकारी बिछिया ने म.प्र. सार्वजनिक वितरण
प्रणाली नियंत्रण के तहत विकासखंड बिछिया और मवई के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी
समिति व अन्य संस्थाओं में अस्थाई रूप से संलग्न शासकीय उचित मूल्य दुकानों का
संलग्नीकरण समाप्त कर अन्यत्र स्थानों में दुकान खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
किये गए हैं। बिछिया के ग्राम पंचायत केवलारी, लपटी, किसली भिलवानी, दिवारा एवं
पड़रिया में 1-1 दुकान तथा मवई के बीजा एवं कुम्हली में 1-1 दुकान खोले जाएंगे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की
वेबसाइट- https://rationmitra.nic.in/ पोर्टल पर पात्र संस्थाएं 24 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार
नहीं किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क
कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment