दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला विकासखंड स्तरीय संवाद के साथ ज्ञापन अभियान के प्रथम चरण में मोहगांव, नारायणगंज,घुघरी और मवई के बाद मंडला में रविवार 22 जनवरी को संवाद ज्ञापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसी सिलसिले में सोमवार 23 जनवरी को बिछिया विकासखंड के नागरिकों से विनोद रंगमंच सोमवार 23 जनवरी को 11 बजे पहुंचकर संवाद ज्ञापन में सहयोग करने का आवाहन किया गया है।
पार्टी मीडिया प्रभारी काशीराम वरकड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को 12 बजे से 3 बजे तक पार्टी आंचलिक कार्यालय में विकासखंड क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर उपस्थित नागरिकों के साथ संवाद किया गया। संकलित जन समस्याओं को ज्ञापन में संजोया गया।अवकाश का दिन होने के कारण ज्ञापन सोमवार 23 जनवरी को कलेक्टर के हाथों सौंपा जाएगा।
पार्टी के जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि पार्टी अपने मुख्य ज्ञापन के साथ गहराती जा रही पेयजल की समस्या,पलायन की समस्या,कमानिया के पास जर्जर पुलिया से समस्या,व्यस्त शहर के बीच से गंभीर रोगियों को ढोने वाले एंबुलेंस को आने वाली समस्या,जर्जर स्कूल भवनों की समस्या,दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की समस्या,सरकारी दफ्तरों से समय पर सुविधाएं नहीं मिलने की समस्या,बढ़ते नशे के ग्राफ से समस्या,जिला अस्पताल में भी पर्याप्त डॉक्टरों दवाइयां,ब्लड और जांच सुविधाओं की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।पार्टी के मंडला नगर अध्यक्ष हितेंद्र पटेल ने बताया है,कि मंडला शहर से नर्मदा नदी में मिलने वाले अव्यवस्थित सोलह गंदे नालों के कारण नदी में बढ़ते प्रदूषण की समस्या,नर्मदा घाटों में कटाव से शहर को बाढ़ से खतरे की समस्या,आवारा पशुओं और खतरनाक कुत्तों से असमय दुर्घटनाओं की समस्या,अवैध कब्जे के चलते राहगीरों को फुटपाथ पर पैदल चलने की समस्या,व्यवस्थित ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण संकीर्ण मार्गों पर आवागमन की समस्या तथा शहर के सौंदर्यीकरण के प्रति प्रशासन की उदासीनता की समस्या मुख्य रूप से ज्ञापन में सामिल किये गये हैं।जिनके जल्द ही समाधान को लेकर पार्टी अब मैदान में उतर चुकी है । क्षेत्र की जनता से इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज सोनी,दुर्गेश उईके, हितेंद्र सिंह पटेल, अरविंद परस्ते, शिवकुमार परते,रोहित पटैल,वीरेंद्र पटैल,वीर पटैल,शैलेन्द्र यादव,राम सिंह परते,वीरेंद्र नरते एवं पी.डी.खैरवार मुख्य रूप से सामिल रहे।
No comments:
Post a Comment