रेवांचल टाईम्स - मंडला आम आदमी पार्टी के द्वारा घुघरी में संवाद ज्ञापन कार्यक्रम शुक्रवार 20 जनवरी को संपन्न हुआ।अब शनिवार 21 जनवरी को मवई में होना तय है।
आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सहजान परस्ते ने बताया है,कि पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार शुक्रवार 20 जनवरी को संवाद ज्ञापन कार्यक्रम घुघरी के सिद्ध बाबा टेकरी में बड़ी संख्या में उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ।इसी तरह का संवाद ज्ञापन कार्यक्रम शनिवार 21 जनवरी को मवई में होना है। जिसमें क्षेत्र की जनता को भारी संख्या में पहुंचकर समस्याओं पर संवाद करने की अपील की गई है। जिला सचिव संजय सिसोदिया, बिछिया संगठन से आदित्य पटैल,मंडला कार्यवाहक अध्यक्ष पलके पूषाम मवई संवाद ज्ञापन कार्यक्रम कराएंगे।बता दें यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा अवसर पर 12 जनवरी से 27 जनवरी तक जिले के सभी विकासखंडों में किये जाने का अभियान का तीसरा कार्यक्रम है।घुघरी के सिद्ध बाबा टेकरी में उपस्थित क्षेत्र की जनता से जवलंत समस्याओं को लेकर संवाद हुआ।पीपरदौन से बाल सिंह कुशराम ने संवाद में बताया कि पीपरदौन में पांच साल पहले का लगा ट्रांसफार्मर अभी तक चालू नहीं कराया जा सका है। सरकार का लाखों का सरकारी धन खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को इस ट्रांसफार्मर का तनिक सा भी लाभ नहीं मिल पाना जिले का दुर्भाग्य है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के दर्जनों गांव कमजोर वोल्टेज होने के कारण कई दिनों तक अंधेरे में रहने मजबूर रहते आ रहे हैं।प्रशासन को अनगिनत बार आवेदन निवेदन करते आने के बाद भी समाधान करने के लिए संबंधित विभाग रुचि नहीं दिखा रहा है।इस तरह से शिक्षकों की कमी,डॉक्टरों की कमी,पीने के पानी की कमी,ग्राम पंचायतों में कार्यों की कमी,सड़कों का अभाव जैसे दर्जनों मुद्दे जगह जगह से आए।जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया कि चिन्हित होते जा रही ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर कलेक्टर, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम लिखा अस्सी सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार हरि ओम ठाकुर के हाथों सौपकर जल्द निराकरण की मांग की गई है।
अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय नेतृत्व में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त स्वच्छ छवि वाली आम आदमी पार्टी की रीति नीतियों को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से विकासखंड को सात सेक्टर में बांटकर कार्यकर्ताओं को गांव गांव दस्तक देकर आम आदमी के सहयोगी बने रहने की जिम्मेदारी दी गई है।सुविधा की दृष्टि से घुघरी विकासखंड को आठ क्षेत्रों में बांटकर घुघरी,सलवाह,तबलपानी,परसवाह,कुसमी भानपुर,बम्हनी,डोंगरमंडला तथा नैझर सेक्टर बनाया गया है। कार्यकर्ता अपने अपने सेक्टरों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में पहुंचकर वहां पर अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता के बीच व्याप्त जनसमस्याओं की पहचान कर जिला संगठन को फारवर्ड करेंगे।जिनका समाधान कराने पार्टी हर संभव प्रयास भी करेगी।
जिला उपाध्यक्ष सहजान परस्ते जी के नेतृत्व में संपन्न संवाद ज्ञापन कार्यक्रम में पर्यवेक्षक दल से पंकज सोनी एवं अरविंद परस्ते पहुंचे।संगठन के मंडला नगर अध्यक्ष हितेंद्र सिंह पटैल,एवं जिला उपाध्यक्ष मुकेश कछवाहा ने पर्यवेक्षण दल का सहयोग किया।घुघरी प्रबंधन दल से नरेंद्र मरावी,मोहन मरावी,उमेश साहू, काशीराम वालरे, पुनीत धुर्वे, रामकिशोर मरकाम,अनूप कोरचे, प्रवीण धुर्वे,सहित जोरावल पूषाम, जगत धुर्वे सेवक राम पूषाम, धीरज मसराम रामप्रसाद मरकाम ओम प्रकाश धुर्वे,शिवकुमार कोर्चो, भाग सिंह धुर्वे, नवल सिंह मरावी, जीवन लाल ,बाल सिंह कुशराम, रामकुमार धुर्वे, सुभान परते, महा सिंह, प्रेम लाल साहू, अर्जुन यादव, दुर्गा प्रसाद, कत्ती लाल धुर्वे, दादू लाल, कुलवंत सिंह मरावी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित होकर संवाद ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाए।
No comments:
Post a Comment