रेवांचल टाईम्स - इन दिनों नदी नालों की रेत चोरी करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है रेत माफ़िया शाम से लेकर सुबह होते तक पूरी रात रेत चोरों के आतंक से लोगो का जीना दूभर हो गया है।
वही जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद मिश्रा की इस धमाकेदार कार्यवाही से अवैध गतिविधियों में मशगुल तत्वों के पैरो तले खिसक गयी ज़मीन
जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उइके के निर्देशन में, चौरई एस.डी.ओ.पी. पी.एस. बालरे के मार्गदर्शन में, चांद थाना प्रभारी एवं निरीक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम कुकरई पेंच नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते 04 ट्रैक्टर मय ट्रॉली के पकड़े जाने का समाचार प्राप्त हुआ है
कुकरई पेंच नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते 04 ट्रैक्टर मय ट्रॉलीयों के संचालको की सूची
मुकेश सरयाम निवासी देवरीमाल अनिल रघुवंशी निवासी कुकरई राजेन्द सिन्द्राम निवासी देवरीमाल मंसाराम यादव निवासी हसनपुर के विरूद्ध चोरी, गौड़ खनिज अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा अवैध रेत उत्खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर रेत उत्खनन रोकने के सख्त आदेश दिए गए हैं! उसी अभियान के तहत चाँद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है जिससे रेत माफियाओं में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है इस धरपकड़ में चाँद थाना प्रभारी वी.पी. मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम क्रमशः स.उ.नि. ब्रजेश रघुवंशी, स.उ.नि. पवन यादव, स.उ.नि. अखिलेश तिवारी, प्र.आर. सावन ठाकुर,आरक्षक गुरुमुख बघेल, राजेश सनोडिया, सुमित बैस कार्यवाही में उपस्थित रहे है
No comments:
Post a Comment