मंडला 24 दिसम्बर 2022
राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत लोक
स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधि से सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से मवई में निःशुल्क आयुष
मेला व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी जिला आयुष अधिकारी ने बताया
कि मेले में पैथीवार, रोग
विशेषज्ञतानुसार चिकित्सीय परामर्श, योगाभ्यास एवं योग से लाभ की सचित्र प्रदर्शनी, आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार एवं सामान्य रोगों से
बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश के पम्पलेट का वितरण, औषधी पादपों की प्रदर्शनी एवं देवारण्य, एसएमपीबी योजनांतर्गत औषधीय
पादपों का वितरण एवं देवारण्य योजना का प्रचार, आयुष विभाग की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के
बैनर आदि तथा गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग आदि निःशुल्क औषधियों का वितरण किया
जाएगा। पूर्व में यह शिविर नगरपालिका सभाकक्ष मंडला में आयोजित किया जाना था
जिसमें संशोधन किया गया है।
No comments:
Post a Comment