रेवांचल टाईम्स - बीती रात ग्राम चंदनगांव में हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों ने जान गवां दी... हादसे के बाद तुरंत बाद सड़क पर पड़ी एक लाश के गले से सोने की चेन चुराते एक वहशी को लोगों ने देख लिया था। इसे पुलिस ने कल रात ही थाने में बैठा लिया गया था... आज इसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे सीधे जेल भेज दिया गया है। दिनांक 17/12/22 को चन्दनगांव मे डम्पर से एक्सीडेंट की घटना मे घायल एवं मृतको को जब लोग मानवता का परिचय देते हुए है पुलिस की मदद बढ़ चढ़ कर कर रहे थे और है कदम पर सहयोग की भावना से काम कर इंसानियत को ज़िंदा रखे हुए थे उसी समय मानवता और इंसानियत के दुश्मन भी सक्रिय होकर अपनी गन्दी और ओछी हरकत करने मशगूल होकर मृतको और घायलों के बदन से कीमती सामान निकालने का प्रयास कर रहे थे जिसे आम लोगो और मिडिया पर्सन ने सजगता से रोककर प्रशाशन का सहयोग किया l
मानवता को कलंकित करने मे राजेंद्र उर्फ़ राज डेहरिया जो कि निजी एम्बुलेंस चालक है और जिला अस्पताल के आसपास अपनी सेवाये देता है ने ऐसा ही कृत्य करने का प्रयास किया जो कि नापाक मंसूबा कामयाब नही हो सका जिसके विरुद्ध आज कार्यवाही कर उसके उचित स्थान जिला जेल पहुँचाया गया हैl
No comments:
Post a Comment