मंडला 20 दिसम्बर 2022
समग्र शिक्षा अभियान
अंतर्गत 5 दिवसीय आवासीय इंडक्शन ट्रेनिंग का समापन शासकीय जगन्नाथ
उत्कृष्ट विद्यालय मण्डला में पूर्व राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके के आतिथ्य में
सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए सम्पतिया उइके
ने कहा कि आदिवासी जिले में शिक्षक संस्कारों की शिक्षा के साथ उत्कृष्ट परीक्षा
परिणामों के प्रति स्वयं को केंद्रित करें। विद्यार्थियों के साथ सहजतापूर्ण
व्यवहार करें। विषय शिक्षकों की कमी नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति से दूर हो
सकेगी। मण्डला जिले में शासन प्रशासन शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सवेदनशील है।
विषय शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रजेंटेशन को उन्होंने सराहा। प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
वितरित किये गए। शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। शिक्षकों को
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे एवं एपीसी समग्र शिक्षा मुकेश पांडेय ने सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य से
अवगत कराया। प्रशिक्षण में विज्ञान विषय के प्रशिक्षक प्राचार्य सुभाष चतुर्वेदी, प्राचार्य अजीत जैन, अंग्रेजी विषय में
शिवशंकर पांडेय, ममता कछवाहा, गणित विषय में
बीके चौरसिया, रविन्द्र चौरसिया ने प्रशिक्षण दिया। अखिलेश
उपाध्याय द्वारा विषय शिक्षण को प्रभावी बनाने के तरीके, केरियर
काउंसलिंग, स्मार्ट बोर्ड गतिविधियों से अवगत कराया
गया। राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा नई शिक्षा नीति, शिक्षण तकनीक, विषय के परीक्षा उपयोगी
अंशों के बारे में स्मार्ट बोर्ड में बताया गया। प्रशिक्षण को एक्टिविटी बेस्ड
बनाया गया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग मुकेश चौरसिया, सुमित कुशवाहा, शिवराज पटैल, अरविन्द यादव, जितेन्द्र
सिंगौरे एवं सैयद जावेद अली दिया गया।
लोक शिक्षण संचालनालय
समग्र शिक्षा सेकेण्डरी एजुकेशन मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में जिले में नवनियुक्त
शिक्षकों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त जिले के विषय विशेषज्ञों के द्वारा 85 नवनियुक्त शिक्षकों को विज्ञान, गणित एवं
अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया गया। समस्त शिक्षकों की 5 दिवसीय आवासीय
व्यवस्था जिला मुख्यालय में की गई एवं समस्त शिक्षकों को राज्य स्तर प्राप्त
विषयवार माड्यूल प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment