रेवांचल टाईम्स - मंडला के पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के अंतर्गत इको सेंटर बिछिया में दिनाँक 04 दिसंबर 2022 को वन अपराध प्रकरण पंजीयन, प्रयुक्त विभिन्न अधिनियम एवं न्यायालयीन प्रक्रियाओं से संबंधित वन मंडल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया I कार्यशाला का शुभारंभ
पुनीत गोयल वन मंडल अधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
कार्यशाला में सर्वप्रथम श्री एम.एल.सोनी सेवानिवृत सहायक वन संरक्षक ने भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत दर्ज किए जाने वाले प्रकरण, जप्ती, प्रकरण में प्रयुक्त धाराओं तथा दण्ड प्रावधानों की जानकारी से अवगत कराया। इसके बाद वन मंडल अधिकारी पूर्व सा. पुनीत गोयल द्वारा वन संरक्षण अधिनियम एवं जैव विविधता अधिनियम की बारीकियों को विस्तार से समझाया गया ।
तत्पश्चात रमेश कुमार मिश्रा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, मण्डला द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरणों में आने वाली कठिनाइयों, आवश्यक सावधानियों तथा
कोर्ट चालान करना, परिवाद प्रस्तुत करने संबंधित जानकारी विस्तार से समझाया। उपवनमंडल अधिकारी बिछिया जी. एस. धुर्वे द्वारा अतिक्रमण, अवैध कटाई प्रकरणों को तैयार करने की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षु आई एफ एस राजेश कन्ना शामिल हुए। परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय द्वारा मंच संचालन किया गया I प्रशिक्षण में परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला सुरेश कुमार भलावी, परिक्षेत्र अधिकारी बिछिया अविनाश जैन परिक्षेत्र अधिकारी घुघरी विवेक मिश्रा उपस्थित रहे I परिक्षेत्र जगमण्डल, मोहगांव, घुघरी, बिछिया, मोतीनाला एवं मवई के वन कर्मचारियों ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
No comments:
Post a Comment