मंडला 15 दिसम्बर 2022
अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व पुष्पेंद्र अहके ने अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उपार्जन केन्द्र
सहकारी समिति केहरपुर एवं मानादेई का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने निर्देशित किया
कि धान की गुणवत्ता का परीक्षण करने उपरांत ही खरीदें तथा उचित मात्रा में बारदाने
की उपलब्धता सुनिश्चित करें। श्री अहके ने उपार्जन हेतु आए कृषकों के बैठने की
उचित व्यवस्था करने एवं उपार्जित की गई धान के भुगतान की कार्यवाही शीघ्र पूरी
करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग कृष्णपाल
मरावी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment