रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में विगत एक वर्ष में सीसीटीएनएस में किये गये कार्य के अनुसार एससीआरबी भोपाल द्वारा एक रिपोर्ट तैयार किया गया जिसमें सीसीटीएनएस के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन में जिला मंडला को वर्ष 2022 की सीसीटीएनएस में म0प्र0 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडला को वर्ष 2022 में सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन के लिए पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर सक्सेना एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर के द्वारा दिनांक 13/12/2022 को जिला मंडला को प्रशस्ति पत्र एवं कप प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस पर क्वालिटी के साथ अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया गया जिसमें फरियादी की शिकायत दर्ज करने से लेकर आरोपी की गिरफ्तारी व चालान न्यायालय में पेश करने तक की समस्त कार्यवाही को समय सीमा के अन्दर सीसीटीएनएस सिस्टम में ऑनलाइन इन्द्राज कराया गया। इस हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेंद्र सिंह कंवर को सीसीटीएनएस का नोडल अधिकारी बनाकर निरंतर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देषित किया था। गजेंद्र के मार्गदर्षन में कार्य करते हुये मंडला पुलिस को सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन एवं संचालन में म0प्र0 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले की सीसीटीएनएस टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये बधाई देते हुए उन्हे नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।
मंडला जिले की पर पहुंचने की मुख्य वजह दर्ज हुये मामलों की जानकारी को क्वालिटी के साथ सीसीटीएनएस में 16 अलग-अलग तरीकों से समय सीमा के अन्दर दर्ज करना है। अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थानों में सीसीटीएनएस चलाने वाले ऑपरेटर की मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही जानकारी की गुणवत्ता में सुधार हेतु उन्हे प्रषिक्षित भी कराया जा रहा है।
सीसीटीएनएस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य कर म0प्र0 में द्वितीय स्थान प्राप्त कराने में उप निरीक्षक नंदश्याम धुर्वे, सीसीटीएनएस प्रभारी पुलिस अधीक्षक का स.उ.नि. (कम्प्यूटर) लोकेश कुमार मरकाम,प्रआर नरेन्द्र गुप्ता, कार्य प्रआर अनिल कुमार हलवाई, आरक्षक नितेन्द्र ब्रम्हे ट्रेनर, आरक्षक रवि शंकर उईके, आरक्षक विनय राव धारने, आर दीपक बोलने एवं जिले के थानों में पदस्थ सीसीटीएनएस ऑपरेटर की विशेष भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment