रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के मोहगाँव थाना अंतर्गत ग्राम बिलगढा निवासी मान सिंह परस्ते 3-4 दिनों से लापता हो गया। जानकारी के मुताबिक मान सिंह परस्ते शनिवार को सिंगारपुर बाजार गया था लेकिन बाजार से लौट कर घर बिलगढा नही पहुँचा। पुत्र रमेश परस्ते ने बताया कि रविवार को इसके पता इधर-उधर रिश्तेदारों में जाकर पता किये लेकिन किसी भी प्रकार से पिता जी का पता नही चला। बता दें कि सोमवार को परिवार जनों ने मोहगाँव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये। जय कुमार परस्ते और महेश परस्ते के द्वारा मोहगाँव थाना में जाकर मान सिंह परस्ते के गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराये। रिपोर्ट होने के बाद 20 दिसम्बर के सुबह पुलिस सिंगारपुर स्थित खर्रा घाट में परिवार जनों के साथ खोज बीन किया लेकिन पता नही चला। इसके पहले परिवार जनों ने सिंगारपुर स्थित नर्मदा नदी खर्राघाट सहित जारगा घाट, सकरी घाट में खोज बीन किया गया लेकिन मान सिंह परस्ते का पता नही चला। इसके बाद परिवार जनों नर्मदा नदी किनारे किनारे खोज बीन करते रहे जब नीचे सकरी नाव घाट पहुँचे तो वहाँ आज 20 दिसम्बर 2022 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत कौआ डोंगरी के पोषक ग्राम सकरी स्थित नाव घाट में लगभग 3:30 बजे मान सिंह परस्ते मृत अवस्था में मृतक के नाती जय कुमार परस्ते को मिला। उन्होंने तत्काल पुलिस थाना मोहगाँव को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मोहगाँव टीआई विजय सिंह ठाकुर ने अपने पुलिस स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव का पंचनामा बना कर पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगाँव भेजा। इस दौरान थाना मोहगाँव टीआई विजय सिंह ठाकुर, एस आई आर. के. झारिया, प्रधान आरक्षक कंधी परस्ते, प्रधान आरक्षक शिव चरन नरेती, प्रधान आरक्षक इंद्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रेवा मरावी सहित अन्य पुलिस स्टाप मौजूद रहे।
Tuesday, December 20, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
परिवार जनों ने थाने में गुमशुदा की कराई रिपोर्ट दर्ज सकरी नाव घाट में मिला मान सिंह परस्ते की लाश...
परिवार जनों ने थाने में गुमशुदा की कराई रिपोर्ट दर्ज सकरी नाव घाट में मिला मान सिंह परस्ते की लाश...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment