मंडला 30 दिसम्बर 2022
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कृषि विभाग की एक प्रमुख
योजना है जिसे किसानों को सिंचाई से संबंधित लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।
किसानों को अपने खेतो की सिंचाई के लिए सिंचाई उपकरणों, स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप एरिगेशन सिस्टम पर
अनुदान प्रदाय किया जाता है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत विभाग में
स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप एरिगेशन पद्धति हेतु लक्ष्य प्राप्त हुये हैं जिसमें
पात्रों को अनुदान देय होगा। स्प्रिकंलर सेट, ड्रिप एरिगेशन सिस्टम लघु, सीमांत, अ.ज.जा., अ.जा. कृषक समस्त वर्ग के लघु एवं सीमांत
कृषकों के लिए इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय है।
अन्य कृषक के समस्त वर्ग के अन्य कृषकों हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय है। मण्डला
जिले को योजनांतर्गत स्प्रिंकलर सेट के 272 एवं ड्रिप एरिगेशन सिस्टम के 71 के लक्ष्य शासन स्तर से प्राप्त हुये हैं।
जिले के समस्त किसान स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप एरिगेशन सिस्टम का पंजीयन https://dbt.mpdage.org पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर
सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, धारित कृषक भूमि का खसरा, नक्शा व बी-1, बैंक पासबुक, मोबाईल नम्बर आवश्यक है।
उपसंचालक द्वारा जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कि योजना का लाभ लेने
हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन करवाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का
लाभ प्राप्त करें। किसान अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यालय वरिष्ठ
कृषि विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर कार्यालय उप संचालक कृषि मण्डला में सम्पर्क
कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए 8770156892 नम्बर में सम्पर्क कर सकते
हैं।
No comments:
Post a Comment