दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला दिनाँक 30/12/2022 दिन शुक्रवार को नगर बम्हनी बंजर में राष्ट्रवादी युवा वाहनी का आठवां स्थापना दिवस मनाया गया प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश से मंडला जिले को चुना गया मंडला राष्ट्र वादी युवा वाहिनी ने ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने हेतु बम्हनी बंजर का चयन किया बम्हनी बंजर में चक्रवर्ती मैरिज गार्डन में राष्ट्र वादी युवा वाहिनी का स्थापना दिवस मनाया गया जंहा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी तो पंहूंचे ही साथ में मंडला जिला कार्यकारिणी नगर कार्यकारिणी के साथ बम्हनी बंजर नगर कार्यकारिणी ने पूरे मनोबल से सहयोग किया मनाई गई जहां नगर परिषद अध्यक्ष श्री मति मीना हरदहा जी अपने पार्षदों के साथ उपस्थित रही कार्य क्रम की शुरुआत भारत माता एवम देव आव्हान के वेद मंत्रों के साथ किया गया तत्पश्चात राष्ट्रवादी युवा वाहनी के कार्यकर्ता श्री सुनीत सोनी के द्वारा संगठन के विषय मे बतलाया गया । साथ ही स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आस पास के छेत्रीय ग्रामीणों में जो रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमें,ग्राम लफरा, सर्री, जहरमऊ, बिचुआ, बम्हनी बंजर, ठरका, देवगांव ककैया कछारी खारी ग्राम के वरिष्ठ कलाकार जिन्होने अपना जीवन राम के नाम को आगे बढ़ाने रामलीला रामायण मंडल रामधुन के माध्यम से जन जन तक पहुंचाते रहे हैं साथ ही समाज सेवा में अग्रणी अंजनिया से राकेश पटेल को राष्ट् वादी युवा वाहिनी ने ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को अपने मंच से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया मंच का संचालन शुभम श्रीवास जी एवम मुकेश सिगौर ने किया मंडला जिला कार्यकारिणी से जिला मीडिया प्रभारी भागवत हरदहा जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र हरदहा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रंजना कुम्हरे अरविंद सोनी ओमकार विश्वकर्मा राहुल हरदहा राजु साहु उपस्थित हुए वंही अंत मे शारदा श्रीवास जिलाध्यक्ष राष्ट्र वादी युवा वाहिनी के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।
Saturday, December 31, 2022

राष्ट्र वादी युवा वाहिनी ने मनाया अपना स्थापना दिवस
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment