ग्राम वासी ग्रमीणों ने कलेक्टर महोदया निवेदन किया है कि खदान को तुरंत बंद कराएं, अन्यथा हम समस्त क्षेत्रवासी जन आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वही मैनपुरी ग्राम से के ग्रामीणों का कहना कि इस नदी से निकल रही अबैध रेत की शिकायत हमने बिछिया विधानसभा के विधायक नारायनगंज पट्टा को अनेको बार मौखिक लिखित शिकायत की है कि जो रेत निकाली जा रहा जिससे हम ग्राम वासी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और आये दिन ठेकेदार लोग हम ग्राम वासियों को धमकी देते है और खुला गुंडा राज मचा रखा कोई कार्यवाही नही की जा रही हम सभी लोगों ग्राम से लेकर मंडला के खनिज विभाग कलेक्टर मैडम एस डी एम मैडम बिछिया और विधायक को अनेकों बार बताया पर कोई कारवाही नही हो रही आज फिर हम सब गाँव वाले आकर आवेदन दिये अगर अब जल्द से जल्द कार्यवाही रेत माफियाओं पर नही होती है हम सब ग्राम वासी ग्राम में धरना प्रर्दशन करेगे और कुछ उँच नीच होता तो जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इनका कहना है ....
हमारे गाँव से दिन रात बुडनेर नदी से अबैध रेत दिन रात घुटास के विपिन राय और उनके साथी दो दो मशीन लगाकर पानी के अंदर से रेत निकाल रहे है हम सभी लोग बहुत बार शिकायत दीये पर कोई कार्यवाही नही की जा रही सब कहते कि जल्द ही कार्यवाही करेंगे पर ग़रीबो कोई नही सुन रहा है हम सभी लोग बहुत परेशान है।
लाल सिह धुर्वे
ग्रामीण ग्राम पंचायत कोलंमगहन
हम ओर हमारे सभी गाँव वाले इन रेत निकालने वालो से बहुत परेशान हो गए है न कुछ खनिज विभाग बता रहा जानकारी मांगते मांगते थक चुके पर कोई सुनवाई नही हो रही है। अगर जल्द ही इन अबैध रेत निकलाने वालो के ऊपर कोई कार्यवाही नही होती है तो हम सभी लोग गाँव मे धरना देगें।
श्रीमती श्याम कुमारी उइके
सरपंच ग्राम पंचायत कोलंमगहन मवई
बिछिया विधायक केवल हम लोगो से हर पांच साल में वोट मांगने आता है और जीतने के बाद चैन की नींद में सोता है हमारे साथ क्या हो रहा क्या परेशानी है उन्हें कोई मतलब नही हम लोगो उन्हें दो दो बार जिताया है और पर आगामी चुनाव में सोचना पड़ेगा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों की कोई आवश्कयता नही है वो केवल अपना ओर अपने चहेतों को फायदा पहुँचा रहे है और हम लोगों ने ये भी सुना है कि जो लोग अबैध रेत निकाल रहे है उसमें उनको भी कुछ हिस्सा जाता है तभी तो जान कर भी कभी आगे नही आते है।
अमोल सिंह मरकाम
ग्राम सकवाह मवई
No comments:
Post a Comment