रेवांचल टाइम्स डिंडोरी रविवार को कलेक्टर विकास मिश्रा जिला डिण्डौरी के निर्देशानुसार ग्राम समनापुर में गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी बंधुओं के साथ स्वच्छतम समनापुर मिशन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मिशन की ब्रांड एम्बेसडर वर्षा रानी होगी तथा सभी सफाईकर्मी उनके सहयोगी के रूप में रहेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर श्रीमती स्वाति सिंह बघेल ,नायब तहसीलदार राजाराम कोल एवं सहायक यंत्री बीके हरदहा ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन योगेन्द्र झारिया वाटर एड से बलवंत राहंगडाले एवं ग्राम समनापुर के गणमान्य नागरिक मन्नूलाल केशवानी, दिनेश ठाकुर , अशोक शर्मा,बलराम चौकसे पंच, डाँ विकास गोलदार, सारंग चौकसे, भुवनेश्वर पड़वार उपसरपंच, राजेश केवट , दीपक राय , हेतराम मिश्रा , एस.बी.पाठक , कमल पन्द्रो पंच एवं सभी व्यापारी बंधु तथा ग्राम पंचायत समनापुर की सरपंच श्रीमति मधू पूषाम सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर एवं समस्त पंचगण उपस्थित रहे बैठक में ग्राम समनापुर को स्वच्छ समनापुर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई तथा मोहल्ले वार साफ-सफाई के दिन निर्धारित किये गए एवं दुकानों से प्रतिमाह 100 रुपए स्वच्छता कर एवं घरों से प्रतिमाह50 रुपए स्वच्छता कर वसूल करने का निर्णय लिया गया तथा ग्राम की सभी दुकानों में दुकानदारों द्वारा स्वयं के व्यय से कचरा पेटी रखने का निर्णय लिया गया तथा जिसकी दुकान के सामने कचरा पेटी नहीं होगी तथा कचरा फैला हुआ पाया जाएगा उस दुकानदार से प्रति सप्ताह 50 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा । साथ ही प्रतिमाह की 20 तारीख को कर की राशि ग्राम पंचायत में जमा करने का निर्णय लिया गया।
Sunday, December 18, 2022

Home
dindori
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश अनुसार ग्राम समनापुर में स्वच्छतम मिशन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया
कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश अनुसार ग्राम समनापुर में स्वच्छतम मिशन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया
Tags
# dindori
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
dindori,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment