रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के नारायणगंज क्षेत्र अंतर्गत टिकरिया थाना पुलिस ने सट्टा लिखने वाले दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए मामला कायम कर उन्हें न्यायलय में पेश किया जिसमें विजय कुमार पिता नारायण दास बैरागी 40 वर्ष को 325 रुपए के साथ और धमेंद्र पिता गणेश बर्मन 25 वर्ष सहजपुरी को 280 रुपए के साथ सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया और सट्टा एक्ट धारा 4 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर आर्थिक दण्ड 1000 रुपए लगा कर कारवाई की , टिकरिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर दहशत का माहौल है
टिकरिया पुलिस प्रशासन जगह जगह दे रहा दबिश
सट्टा पट्टी लिखने वाले दलालों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जोरों पर है पुलिस प्रशासन जगह जगह दबिश देकर अपराधियों पर अंकुश लगाने पर जोर दे रहा है।
No comments:
Post a Comment