दैनिक रेवांचल टाइम्स - मण्डला-अंजनिया-जिले में पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला के परिक्षेत्र जगमंडल रेंज अंजनिया के अंतर्गत मधुपुरी बीट के जंगलों में इस समय जोरों से जंगलों की खुलेआम अवैध कटाई जारी है। विभागीय अधिकारियों की हिस्सेदारी और लापरवाहियों के चलते हर रोज सेकड़ो की तादाद में हरे-भरे वृक्षों का कत्लेआम किया जा रहा हैं।अंजनिया जगमण्डल अंतर्गत मधुपुरी बीट में पदस्थ बीट गार्ड की लापरवाही के चलते हरे भरे जंगलों को सफाया किया जा रहा है।वहीं
गुड़ा अंजनिया,गुरारखेड़ा,मुंगली, मधुपुरी,झिरिया टोला,घुघरा के जंगलों के ऊपरी क्षेत्रों में सैकड़ों की तादाद में हरे भरे जंगलों को साफ किया जा रहा हैं। मामले को लेकर जब वन परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल अंजनिया लतिका तिवारी से बात की गई जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में जंगलों की कटाई का मामला पहले भी सामने आया है जिसको लेकर हमारी टीम द्वारा आये दिन कटाई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है और अभी एक-दो दिन से हमारे द्वारा रात्रि गश्त भी किया जा रहा है।वन परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल अंजनिया लतिका तिवारी ने बताया कि जंगलों की कटाई करने वाले रात्रि में जंगलों को काटकर चले जाते हैं और सुबह के समय उनको ले जाया जाता है, अभी कुछ दिनों पहले हमारे द्वारा कुछ अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला कायम कर कार्यवाही किया गया है, वहीं शासन-प्रशासन द्वारा वन विभाग को दिए गए अधिकारों और सुविधाओं के तहत इस तरह जंगलों की कटाई एवं खुलेआम इमारती लकड़ियों का अवैध व्यापार के खिलाफ कार्यवाही करने में समस्या होती है।वन विभाग द्वारा रात्रि गश्त के समय कभी अवैध कटाई करने वालों को पकड़ने में उनके द्वारा हथियारों से प्रहार करने की समस्या बनी रहती है, अभी कुछ दिनों पहले जंगल में अवैध कटाई रोकने को लेकर हमारे वन विभाग की टीम ऊपर कुछ लोगों द्वारा कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया था। फिर भी जहां भी जानकारी प्राप्त होती है कि जंगलों में अवैध कटाई का मामला सामने आता है तो हमारे द्वारा संबंधित मामले में तत्काल कार्यवाही किया जाता है।
इमारती लकड़ी की अवैध कटाई कर हो रहा व्यापार
जिले की अंजनिया जगमण्डल अंतर्गत मधुपुरी में फर्नीचर का कारोबार वृहद कारोबार किया जा रहा है जिसमें बड़े स्तर पर जंगलों से बगैर बिल और शासकीय खरीदी के इमारती लकड़ियों से खुलेआम व्यापार चल रहा है जिसको लेकर बीट गार्ड व डिप्टी रेंजर द्वारा कोई निरिक्षण एवं जांच की कोई कार्यवाही नही करते।इस तरह अपनी हिस्सेदारी बटोरने के चलते बीट गार्ड एवं आला-अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कार्यवाही नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और दिनों-दिन जंगलों की कटाई की तादाद बढ़ती जा रही है। वहीं समाचार पत्रों एवं सोसल मीडिया में भी मामले को लेकर जिम्मेदारों को अवगत कराया गया है परन्तु जिम्मेदारों ने मामले की जानकारी होने के बावजूद भी अनजान बने रहते है विभाग की इस तरह मिलीभगत और अपनी हिस्सेदारी बटोरने के चलते प्रकृति की इस धरोहर का खुलेआम अवैध कटाई कर प्राक्रतिक सम्पदा का दोहन हो रहा है।
इनका कहना है-------
01-इस तरह हमारे क्षेत्रों में जंगलों की चल रही अवैध कटाई का मामला पहले भी सामने आया जिस पर हमारे द्वारा कार्यवाही किया गया है, आपके द्वारा पुनः मामला संज्ञान में आया है मामले पर कार्यवाही किया जावेगा।
लतिका तिवारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी
जगमण्डल अंजनिया मण्डला।
No comments:
Post a Comment