रेवांचल टाईम्स - जिला अधिवक्ता संघ ने कमिश्नर बी चंद्र शेखर एवं जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को सौंपा ज्ञापन अधिवक्ता संघ ने बताया कि विगत 1 वर्ष अधिक समय पूर्व से चौरई में स्थाई रूप से एसडीएम उपस्थित नहीं होने चलते राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में सुनवाई नियमित नहीं हो पा रही है इसके अलावा भू अर्जन से संबंधित सहित अपीलीय न्यायालय में अर्जेंट प्रकृति के प्रकरणो की भी नियमित सुनवाई नहीं हो पा रही है ! वही पूर्व में पदस्थ रहे एसडीएम ओपी सनोडिया छिंदवाड़ा अपर कलेक्टर पदोन्नति होने के बाद चौरई एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ! प्रभारी एसडीएम की लगातार अनुपस्थिति के चलते
चौरई एसडीएम न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई निमित्त नहीं हो पा रही है जिसके चलते न्यायालीन के प्रकरणों देरी हो रही है जिससे कि पक्षकारों और अधिवक्ताओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है अधिवक्ता संघ मांग करता है कि चौरई में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति जल्द से जल्द की जानी चाहिए जिससे कि अधिवक्ता एवं पक्षकारों की समस्याओं का निराकरण हो सके इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शारदा तिवारी, सचिव ब्रजेश ठाकुर ,शैलेंद्र शर्मा, सुखराम ऊईके ,इमरान अहमद, राजेश साहू, विनय मालवीय ,संजू वाला रघुवंशी,धर्मेंद्र ठाकुर राजेश तिवारी,हर्षित चौरसिया,मनीष कहार सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे !
No comments:
Post a Comment