दैनिक रेवांचल टाइम्स -- खरगोन बड़वाह भूमि इंटरप्राइजेस सनावद के तत्वाधन मे बेसिक ड़ेवलपमेंट सोशल वेलफेयर एसोशियशन द्वारा केचुआ खाद वर्मी कम्पोस्ट का 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेना से सेवानिवृत्त सुनील पराते के नावघाटखेड़ी स्थित फार्म हाऊस पर दिया जा रहा है|शिविर के मुख्य अतिथि अनिल बिरला जैविक खेती सलाहकार रितेश प्रजापत बीएससी एजी,सेना से सेवानिवृत्त सुनील पराते जीतेन्द्र पाटीदार संस्था के संस्थापक् मौजूद थे।लगभग 20 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है|जिसमें छात्र ट्रेनिंग के माध्यम से किसानों को गांव मे जैविक खाद बनाना सिखाएंगे|जिससे जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी और जमीन बंजर होने से बचेगी|वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण दिया।विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
विद्यार्थी अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से लाभ कमा सकेंगे
अनिल बिरला सुनील पराते ने बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।वर्मी कंपोस्ट के इतिहास व बनाने के तरीके, महत्व व हार्वेस्ट इन पैकेजिंग की जानकारी दी।वर्मी कम्पोस्ट के व्यापार में किस प्रकार से हम लाभ कमा सकते हैं इसके बारे में भी समझाया गया ऐसे बनाएं खाद रितेश प्रजापत जीतेन्द्र पाटीदार उन्होंने बताया कि पहली बार प्रक्रिया शुरू करते समय गोबर के ढेर में थोड़े से केंचुए डाल कर गोबर को जूट के बोरे से ढक दिया जाता है।नमी के लिए बोर के ऊपर समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाता है।केंचुए डाले गए गोबर को खाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाते हैं और अपने पीछे वर्मी कम्पोस्ट बना कर छोड़ते जाते हैं।विद्यार्थियों को वर्मी कंपोस्टिंग ट्रेनिंग सेंटर पर शैक्षणिक भ्रमण के लिए आमंत्रित किया।जिसके अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधियों का विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment