मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की स्थिति ऐसी है कि या तो शिकायतों को अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती शिकायतकर्ता को दबाव देकर बंद करवा दिया जाता है या फिर एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में घुमाया जाता हैं
ऐसी ही हाल मंडला जिले की बिछिया जनपद में देखे जा रहे है घटना यह है कि मंडला जिले की बिछिया जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगा के ग्राम सरही में हितग्राही डीलन यादव पिता बेनीराम यादव के द्वारा वर्ष 2016-17 में खेत तालाब योजना का लाभ लिया जाता है और अधिकारियो की सांठ गांठ से कागजों में निर्माण करवा लेता है और पूरी राशि का अधिकारियो के साथ गमन कर लिया जाता है और एक बार भ्रष्टाचार की आदत लगने के कारण पैसों की लालच में वह पुनः 2017-18 में कपिलधारा मिशन के तहत कूप निर्माण कार्य के नाम पर हितग्राही पूरी राशि आहरित करता है पर पूर्व की तरह उसका भी वह कागजों में निर्माण कार्य करवा लेता है और अधिकारियो के साथ उसकी भी राशि का गमन कर लिया है जब इसकी सूचना ग्राम के जागरूक नागरिक रोहित यादव को लगती है तो वह सबसे पहले ग्राम पंचायत से दोनो योजनाओं में संलग्न समस्त दस्तावेजों की सूचना के अधिकार के माध्यम से प्रमाणित प्रतिलिपि लेता है और अनुविभागीय अधिकारी को 07/11/2022 को समस्त दस्तावेजों की नकल के साथ लिखित शिकायत करता है पर उसमें भी अधिकारियो के द्वारा शिकायत को दबा दिया जाता है उसके बाद शिकायतकर्ता के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जाती है पर भ्रष्ट अधिकारियो को बचाने के लिए सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को भी एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय घुमाया जाता है और शिकायतकर्ता आज भी जांच व कार्यवाही की उम्मीद में है ।
No comments:
Post a Comment