दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी - जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नाम अंकुर संस्था मां रेवा ग्राम उत्थान समिति द्वारा ग्राम पंचायतभरवेली में सेक्टर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सेक्टर के 15 पंचायतों से चयनित प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे बैठक में पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई कार्यशाला में जन अभियान परिषद के ब्लॉक संयोजक अशोक , जनपद सदस्य सीमा तरुण सोनवाने ,सरपंच महत राम , अशोक बंदेवार, पूर्व सरपंच नीतू , अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
स्वच्छ भारत अभियान के तहतग्राम में की साफ-सफाई.....
ग्राम पंचायत भरवेली के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम में स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल मंदिर एवं सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता का संदेश दिया गया ।
नशा मुक्ति का दिया संदेश....
प्राथमिक शाला भरवेली के बच्चों की छुट्टी के उपरांत ग्राम में रैली निकालकर नशा मुक्ति के नारे लगाए गए एवं स्वच्छता अभियान एवं नशा मुक्त भारत का सपत दिलाया गयाl
इस अवसर पर नवांकुर संस्था मां रेवा ग्रामोत्थान समिति के अध्यक्ष अशोक बंदेवार ,सचिव मोतीराम हरदवा, पूर्व सरपंच रमेश देशमुख, दुर्गेश , प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष महेश पटले, रीता चौधरी, हेमंत पारधी, सीमा , गेंदा घोंसले , विशालआड़में , , सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं समितियों के सदस्य गण उपस्थित रहेl
No comments:
Post a Comment