दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी - विधानसभा के विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा जिला आयुष विभाग में समय-समय पर आयोजित होने वाली बैठको एवं आवश्यक कार्यों के लिए कबीर वार्ड 06 डूंडा सिवनी निवासी उर्जावान समाजिक कार्यो मे सदेव अग्रणी भूमिका निभाने वाली डॉ अनीता राठौर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । राठौर
की नियुक्ति पर सभी शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां प्रेषित की जा रही है।
No comments:
Post a Comment