दैनिक रेवांचल-सिवनी केवलारी से होते हुए नैनपुर जाने वाले मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य शीतकालीन बजट में पास हो चुका है। की लागत लगभग ₹25 करोड़ है केवलारी विगत दिनों केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से मुलाकात की। मुलाकात में केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने सिवनी से केवलारी होते हुए नैनपुर,मंडला स्टेट हाईवे मार्ग क्रमांक 42 को नेशनल हाईवे घोषित कर फोरलेन मार्ग बनाए जाने का अनुरोध किया।जिसपर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा सिवनी मंडला मार्ग को प्रमुखता से नेशनल हाईवे घोषित किए जाने हेतु सर्वे के निर्देश दिए गए।
सिवनी मंडला मार्ग इसलिए भी महत्पूर्ण है क्युकी इसी मार्ग से होकर सैलानी भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क तक पहुंचते हैं और इस मार्ग के नेशनल हाइवे बनने पर सिवनी एवम मंडला सहित केवलारी विधानसभा के अमोदागढ़ , सिद्धघाट आदि टूरिज्म स्पॉट पर भी भविष्य में टूरिज्म बढ़ेगा जिससे क्षेत्र में रोजगार सहित व्यापार में वृद्धि होगी। केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के इस प्रयास की क्षेत्र वासियों द्वारा सराहना की जा रही है और जल्द से जल्द सिवनी मंडला मार्ग के नेशनल हाइवे बनने की उम्मीद की जा रही है।
No comments:
Post a Comment