मंडला 31 दिसम्बर 2022
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी जनपद पंचायतों
को निर्देशित किया है कि तेंदुपत्ता संग्रहण के संबंध में ग्रामसभा का आयोजन किया
जाए। मंडला जनपद के अंतर्गत 3 जनवरी को ग्राम खैरीमाल एवं निवास जनपद के अंतर्गत मवई में, 4 जनवरी को नारायणगंज जनपद के
अंतर्गत देवडोंगरी, सिमरिया, बबलिया, दरगढ़, बबलिया (ख), मोहगांव जनपद के अंतर्गत कुम्हर्रा, सिलघिटी, नैनपुर जनपद के अंतर्गत झिरिया, झुलपुर, बारगी, कोहका टोला, घटेरी एवं कोहका (केरेगांव) में, 5 जनवरी को बिछिया जनपद के
अंतर्गत बरखेड़ा, राजो
मा.,
कोसमपानी, लोहटा, भीमा, बरेहा, बुड़ला, मवई जनपद के अंतर्गत समनापुर, पिपरी रैयत, जमगांव, हर्राटोला, बर्रई, मुड़ियारिचका, भगदू, परसाटोला, सैदा एवं चंदवारा रैयत में ग्रामसभा का
आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment