दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आम आदमी पार्टी इकाई मंडला के आवाहन पर पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की विचार गोष्ठी गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को होगी।इस आशय की जानकारी काशीराम वरकडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
पार्टी से पी.डी.खैरवार ने अवगत कराया है,कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में देश के दिल्ली और पंजाब प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सत्ता वाली सरकारों के द्वारा चलाई जा रही अत्यंत लोकप्रिय और जन हितैषी योजनाओं के राज और संदेश को घर-घर और हर मतदाताओं को बताने का काम जिले के पार्टी कार्यकर्ता करेंगे।इस पुनीत काम को एकरूपता के साथ परिणाम तक पहुंचाने के लिए तैयार होने 29 दिसंबर को मंडला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता विचार गोष्ठी बुलाई गई है। 29 दिसंबर को होने वाली विचार गोष्ठी में जिले की सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों से,ब्लाकों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके लिए मैपिंग सीट भरकर सेंट्रल टीम को पहुंचाने वाले सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मैपिंग सीट में बनाये गये सदस्यों को विचार गोष्ठी में पहुंचने गहन संपर्क करने और सामिल होने वाले हर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से यह भी अपील की गई है,कि वह सभी अपने गांव, पंचायत,क्षेत्र,ब्लॉक, तहसील,विधानसभा और जिले से संबंधित हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं व ज्वलंत मुद्दों की पहचान कर गोष्ठी में शामिल होकर पार्टी जिला परिषद के पटल पर रखेंगे। जिन पर गहन विचार के बाद जिला कार्यकारिणी में प्रस्ताव लाते हुए प्रस्ताव पारित किया जाएगा,ताकि सभी समस्याओं और मुद्दों का निराकरण जिस स्तर से संभव हो कराने की पहल भी अभियान के साथ की जा सके।इस बात का निर्णय 24 दिसंबर को पड़ाव स्थित जिला कार्यालय में हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है।बैठक का सफल सभापतित्व चंद्रगुप्त नामदेव और संचालन काशीराम वरकडे ने किया बैठक में पी.डी खैरवार,हितेंद्र पटेल, अरविंद परस्ते, मुकेश कछवाहा,रामगोपाल यादव,काशीराम वरकडे,एडव्होकेट शिवकुमार परते,पंकज सोनी,संजय सिसोदिया, चंद्रगुप्त नामदेव,दुर्गेश उईके,महेंद्र कुमार सोनी मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment