मंडला 30 दिसम्बर 2022
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण से प्राप्त
जानकारी के अनुसार भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत मण्डला
जिले में दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों
के लिए सहायक उपकरण तथा जीवन सहायक उपकरण प्रदाय करने के संबंध में 2 से 6 जनवरी 2023 तक एलिम्को द्वारा परीक्षण शिविर लगाए
जाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 जनवरी को जनपद पंचायत मंडला, नगरपालिका मंडला एवं नगर परिषद बम्हनी, 3 जनवरी को जनपद पंचायत नैनपुर
एवं नगरपालिका नैनपुर, 4 जनवरी
को जनपद पंचायत बिछिया, जनपद
पंचायत मवई एवं नगर परिषद बिछिया, 5 जनवरी को जनपद पंचायत घुघरी एवं जनपद पंचायत मोहगांव तथा 6 जनवरी को जनपद पंचायत निवास, जनपद पंचायत बीजाडांडी, जनपद पंचायत नारायणगंज एवं नगर
परिषद निवास में शिविर लगाए जाएंगे।
उपसंचालक ने निर्देशित किया है कि प्रस्तावित उपरोक्त
शिविरों में भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने
हेतु परीक्षण के समय दिव्यांगजन द्वारा पात्रता के लिए पहचान प्रमाण पत्र में आधार
कार्ड,
मतदाता कार्ड, राशन, बीपीएल कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, दिव्यांगता प्रमाण में सक्षम अधिकारी द्वारा
जारी न्यूनतम 40
प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, आर्थिक पात्रता में जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय 22500 रूपए प्रतिमाह से कम हो, वह राजस्व विभाग, सांसद (एमपी), विधायक (एमएलए) या ग्राम प्रधान
द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 1 पासपोर्ट साईज फोटो भारत सरकार की
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठजनों को निःशुल्क सहायक
उपकरण प्राप्त करने हेतु परीक्षण के समय वरिष्ठजनों द्वारा पात्रता के लिए पहचान
प्रमाण में आधार कार्ड या आधार कार्ड के लिए आवेदन (आधार नामांकन पावती) यदि
लाभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो पहचान के उद्देश्य के लिए निर्देशित पहचान
दस्तावेजों में से कोई भी स्वीकार्य है। आर्थिक पात्रता में लाभार्थी नीचे वर्णित
दस्तावेजों में से किसी एक की छायाप्रति प्रस्तुत एवं जमा कर सकता है। बीपीएल
कार्ड व सीनियर सिटिजन पेंशन कार्ड का प्रमाण पत्र जो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी
किया गया हो, मनरेगा कार्ड
या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना या राष्ट्रीय सामाजिक सहायक
कार्यक्रम अथवा राज्य व केन्द्रशासित प्रदेश की किसी अन्य पेंशन योजना के तहत
बीपीएल श्रेणी से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन पेंशन प्राप्त
करने का प्रमाण। बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्त्रोतों
से मासिक आय रूपये 15 हजार
रूपए प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक या ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र
प्रस्तुत कर सकते हैं। आवासीय प्रमाण हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटिजन की
जन्मतिथि का उल्लेख हो।
No comments:
Post a Comment