मंडला 3 नवम्बर 2022
प्राचार्य शास.औद्यो.प्रशिक्षण संस्था मंडला से प्राप्त
जानकारी के अनुसार डीजीटी नई दिल्ली द्वारा वार्षिक एवं सेमेस्टर प्रणाली के
प्रशिक्षणार्थियों की एआईटीटी सीबीटी पूरक परीक्षा नवम्बर 2022 में आयोजित की जा रही है। सीबीटी परीक्षा में वार्षिक
पद्धति सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में प्रवेशित एक वर्षीय पाठ्यक्रम के समस्त पूरक
प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। वार्षिक पद्धति में सत्र 2018-20,
2019-21, 2020-22 एवं 2021-23 में प्रवेशित दो वर्षीय
पाठ्यक्रम के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के समस्त पूरक प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे।
सेमेस्टर प्रणाली में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत प्रवेशित समस्त पूरक
प्रशिक्षणार्थी। प्रशिक्षणार्थियों की सीबीटी परीक्षा 25 नवम्बर 2022 से आयोजित की जा रही है।
विद्यार्थी
एनसीवीटीएमआईएस पोर्टल पर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर एलिजिबिलिटी पूर्ण कर सकते
हैं। सीबीटी परीक्षा के लिए पेमेंट लिंक 25 अक्टूबर 2022 से 10 नवम्बर 2022 तक एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। सीबीटी
परीक्षा का एक्टिविटी शेड्यूल में ncvtmis.gov.in पोर्टल पर
प्रशिक्षणार्थियों की एलिजिबिलिटी 10 नवम्बर 2022 तक पूर्ण करना होगा। सीबीटी परीक्षा सेंटर मैपिंग के लिए 10 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 है। सीबीटी हॉल
टिकिट 20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक तथा
सीबीटी परीक्षा 25 नवम्बर को होगी।
डीजीटी नई दिल्ली द्वारा
सेमेस्टर प्रणाली के समस्त प्रशिक्षणार्थियों के लिये परीक्षा हेतु अंतिम सुनहरा
अवसर दिया जा रहा है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 10 नवम्बर 2022 के पहले कार्यालयीन समय में शा०आई०टी०आई० मंडला में
उपस्थित होकर एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
No comments:
Post a Comment